Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 10 रुपए 50 पैसे महंगा – Sabguru News
Home Business गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 10 रुपए 50 पैसे महंगा

गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 10 रुपए 50 पैसे महंगा

0
गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 10 रुपए 50 पैसे महंगा
Non-subsidized cooking gas price rises by Rs 10.50 per cylinder
Non-subsidized cooking gas price rises by Rs 10.50 per cylinder
Non-subsidized cooking gas price rises by Rs 10.50 per cylinder

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों के दाम में 10 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की है।

नई दरें सोमवार से लागू हो गई है। देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने बताया कि इस बढ़ोतरी से दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 626.50 रुपए में मिलेगा।

इससे पहले इसकी कीमत 616 रुपए प्रति सिलेंडर थी। पिछले साल जनवरी में यह अधिकतम 1241 रुपए प्रति सिलेंडर था। आईओसी प्रत्येक माह रसोई गैस कीमत की समीक्षा करती है।

इस वर्ष 1 जनवरी के 708.50 रुपए प्रति सिलेंडर के मुकाबले इसके दाम में 82 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कमी आई है, जबकि पिछले साल अगस्त के 920 रुपए की तुलना में 293.50 रुपए घट चुके हैं। इस बढ़ोतरी से चार महानगरों में गैर सबिसडी वाले रसोई गैस की कीमत इस प्रकार है:

महानगर………….. पुरानी दरें………………..नई दरें (रुपये प्रति सिलेंडर) दिल्ली……………….616……………………626.50 कोलकाता………….649……………………661.50 मुंबई………………..627.50……………….637.50 चेन्नई………………608.50………………620

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here