प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के निरीक्षण में एक नए प्रकार के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया है कि यह परीक्षण सोहे अंतरिक्ष केंद्र से किया गया। हालांकि, यह परीक्षण कब किया गया, इसकी जानकारी नहीं दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक रॉकेट का इंजन सभी वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय सूचकांकों के अनुरूप था। सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने परीक्षण शुरू करने का आदेश दिया। वह इसके नतीजों से भी संतुष्ट थे।
सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए की खबर के अनुसार, इस इंजन से उत्तर कोरिया ने अमरीकी भू-भाग पर परमाणु हमला करने की क्षमता प्राप्त कर ली है।
परीक्षण पर नजर रखने वाले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के हवाले से कहा गया कि अब उत्तर कोरिया और अधिक शक्तिशाली परमाणु हथियारों से लैस नए तरह के अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक रॉकेट से हमला कर सकता है और अमरीकी भू-भाग सहित धरती पर किसी भी दुश्मन का खात्मा कर सकता है।