Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उत्तर कोरिया ने दूसरे बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की - Sabguru News
Home Headlines उत्तर कोरिया ने दूसरे बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की

उत्तर कोरिया ने दूसरे बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की

0
उत्तर कोरिया ने दूसरे बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की
North Korea Confirms Second Ballistic Missile Test
North Korea Confirms Second Ballistic Missile Test
North Korea Confirms Second Ballistic Missile Test

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को दूसरी ‘ह्वासोंग-14’ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण की पुष्टि की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि माननीय सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने 28 जुलाई 2017 को दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक रॉकेट ह्वासोंग-14 के परीक्षण के आदेश पर हस्ताक्षर किए।

इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार रात आईसीबीएम का परीक्षण किया, जो एक महीने में दूसरा परीक्षण है।

मिसाइल परीक्षण की पुष्टि करते हुए कोरिया ने बताया कि ICBM ने कऱीब 47 मिनट तक अपनी गति बनाए रखी और यह 3724 किलोमीटर (2300 मील) ऊपर तक गई।

उत्तर कोरिया ने कहा कि मिसाइल के दोबारा सफल परीक्षण से इसकी क्षमता का पता चला है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शीर्ष नेता किम जोंग-उन ने कहा कि टेस्ट में यह साबित हो गया है कि अब पूरा अमरीका उनकी ज़द में है।

उत्तर कोरिया ने अपने पहले आईसीबीएम का परीक्षण चार जुलाई को किया था। देश ने इसकी परमाणु और मिसाइल क्षमताओं के विकास के अंतिम चरण के रूप में सराहना की है।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के इस कदम को बेहद लापरवाही भरा और ख़तरनाक बताया है। चीन ने भी मिसाइल परीक्षण की निंदा की है साथ ही सभी संबंधित देशों को एकजुट होने की भी सलाह दी है, ताकि समय रहते मुसीबत का हल तलाशा जा सके।