Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर आस्ट्रेलिया ने की 'खुदकुशी' : उत्तर कोरिया - Sabguru News
Home Headlines डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर आस्ट्रेलिया ने की ‘खुदकुशी’ : उत्तर कोरिया

डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर आस्ट्रेलिया ने की ‘खुदकुशी’ : उत्तर कोरिया

0
डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर आस्ट्रेलिया ने की ‘खुदकुशी’ : उत्तर कोरिया
North Korea fires back at suicidal Australia over war games
North Korea fires back at suicidal Australia over war games
North Korea fires back at suicidal Australia over war games

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उपजे किसी तरह के संघर्ष की स्थिति में अमरीका को सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त कर और अमरीका और दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास में शामिल होकर आस्ट्रेलिया ने ‘खुदकुशी’ कर ली है।

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने इसी महीने इससे पहले संकल्प लिया था कि अगर उत्तर कोरिया ने अमरीका पर हमला किया तो आस्ट्रेलिया की सेना अमरीकी सेना के साथ लड़ेगी। टर्नबुल ने पिछले सप्ताह कहा था कि रक्षा मामलों में आस्ट्रेलिया और अमरीका साथ हैं।

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा है कि वाशिंगटन के प्रति टर्नबुल द्वारा जताया गया समर्थन और सैन्याभ्यास में शामिल होने के चलते आस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘न्याय के लिए प्रतिरोधक उपाय’ अपनाने के लिए उत्तर कोरिया स्वतंत्र है।

केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आपदा को न्यौता देने वाला खुदकुशी जैसा कदम है, राजनीतिक अपरिपक्वता से भरा है और मौजूदा परिस्थितियों की गंभीरता से अनभिज्ञता जैसा है।

उत्तर कोरिया से मिली चेतावनी के जवाब में टर्नबुल ने सोमवार को जवाबी हमला करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने प्रदर्शित कर दिया है कि उसे अपने ही नागरिकों की कोई फिक्र नहीं है, सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं है और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंधों की कोई फिक्र नहीं है और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों की कोई फिक्र नहीं है।

टर्नबुल ने कहा कि उन्होंने सभी देशों को अपनी कोशिशें तेज करने के लिए कहा है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पारित प्रस्ताव पर कार्रवाई भी शामिल है।