सियोल। दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया है कि शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर मिसाइल परीक्षण किया है। उत्तरी पूर्वी तट के आस-पास के किसी क्षेत्र से इस मिसाइल को दागा गया है।
एक समाचार एजेंसी को दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने बताया कि यह मध्यम दर्जे की हवा में मार करने वाली मिसाइल थी जिसकी मारक क्षमता का अभी आकलन नहीं हो पाया है। स्थानीय समय अनुसार इसे दोपहर 12:45 पर छोड़ा गया।
इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्युन है, अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा और जपानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मिलकर निर्णय लिया कि तीनों देश उत्तर कोरिया पर हाल ही में किये गये हथियार परिक्षणों को लेकर दवाब डालेंगे।
साथ ही वाशिंगटन में जारी न्यूक्लियर सुरक्षा सम्मेलन से इतर तीनों देशों ने मिलकर रक्षा क्षेत्र में काम करने के वादे को दोहराया।