Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उत्तर कोरिया जल्द करेगा 5वां परमाणु परीक्षण - Sabguru News
Home Headlines उत्तर कोरिया जल्द करेगा 5वां परमाणु परीक्षण

उत्तर कोरिया जल्द करेगा 5वां परमाणु परीक्षण

0
उत्तर कोरिया जल्द करेगा 5वां परमाणु परीक्षण
North Korea likely to conduct 5th nuclear Test soon
North Korea likely to conduct 5th nuclear Test soon
North Korea likely to conduct 5th nuclear Test soon

सोल। उत्तर कोरिया आने वाले कुछ दिनों में एक और न्यूक्लियर टेस्ट यानि 5वां परमाणु परीक्षण करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। साउथ कोरियन गवर्नमेंट ने वॉर्निंग जारी की है।

बताया जा रहा है कि ये नॉर्थ कोरिया का यह 5वां टेस्ट होगा। मई के पहले हफ्ते में जिसे रूलिंग वर्कर्स पार्टी कांग्रेस का सेशन शुरू होने वाला है और इस टेस्ट को इससे पहले किया जाएगा।

उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया नए सिरे से परमाणु बैलेस्टिक मिसाइल का फिर से परीक्षण करने की योजना बना रहा है।

विदित हो कि देश के पूर्वी तट के समीप किए गए मध्यम दूरी के बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण विफल रहने के बाद उसके इसी सप्ताह पांचवा परमाणु परीक्षण करने की संभावना है।

नॉर्थ कोरिया ने कब-कब किए न्यूक्लियर टेस्ट

नॉर्थ कोरिया 2006, 2009, 2013 और 2016 में न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग कर चुका है।
9 अक्टूबर, 2006- पहली बार जमीन के अंदर किया न्यूक्लियर टेस्ट। यूएस से एटमी वॉर का बताया था खतरा।
– 25 मई, 2009- दूसरी बार किया न्यूक्लियर टेस्ट।
13 जून, 2009- नॉर्थ कोरिया ने कहा कि वो यूरेनियम एनरिचमेंट करेगा। इसे न्यूक्लियर वेपन्स और प्लूटोनियम बेस्ड रिएक्टर बनाने की संभावना माना गया।
11 मई, 2010- न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बनाने का दावा किया। आशंका जताई गई कि नॉर्थ कोरिया ज्यादा पावरफुल बम बनाएगा।
13 फरवरी, 2013- तीसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट किया।
10 दिसंबर, 2015- तानाशाह उन का दावा- हासिल की हाइड्रोजन बम टेस्ट की कैपेबिलिटी।
6 जनवरी, 2016- हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया।

मिसाइलों के टेस्ट भी किए

फरवरी, 2016- लॉन्ग रेंज मिसाइल टेस्ट।
02 मार्च, 2016 – लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल।
04 मार्च, 2016 – मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम।
नॉर्थ कोरिया छोटी मिसाइलों के अलावा रॉकेट इंजन का टेस्ट भी कर चुका है।