कुआलालंपपुर। उत्तर कोरिया ने मलेशिया द्वारा कराए गए अपने नागरिक के शव की अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट को सिरे खारिज कर दिया है और शव को तुरंत हस्तन्तरित करने की मांग की है। ये जानकारी यहां स्थित उत्तर कोरियाई दूतावास ने दी।
कुआलालंपपुर में अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग के बाहर संवाददाताओं को दिए गए एक बयान में उत्तर कोरिया के राजदूत कांग चोल ने कहा कि हमारी अनुमति के बगैर मलेशियाई प्राधिकारियों ने शव का जबरन अंत्यपरीक्षण किया। हमारी अनुपस्थिति में जबरन एकतरफा किए गए परीक्षण के परिणाम को हम सिरे से खारिज करते हैं।
मलेशियाई प्राधिकारियों का दावा है कि मृतक व्यक्ति उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का सौतेला भाई था जिनकी सोमवार को कुआलालंपपुर हवाई अड्डे पर फ्लाइट के इंतजार के दौरान हत्या कर दी गई थी।
किम जोंग नम की हत्या में उ. कोरियाई नागरिक अरेस्ट
किम जोंग नम की हत्या के मामले में मलेशियाई पुलिस ने एक उत्तर कोरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी। उल्लेखनीय है कि नम उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई थे।
पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर कोरियाई नागरिक की पहचान री जोंग चोल (47) के रूप में हुई है जिसे शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया था। चोल चौथा संदिग्ध है जिसे जांच के दैरान गिरफ्तार किया गया है। नम की हत्या सोमवार को कुआलालंपपुर हवाई अड्डे पर की गई थी।