Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उत्तर कोरिया ने अमरीका को दी जवाबी कार्रवाई की धमकी - Sabguru News
Home World Other World News उत्तर कोरिया ने अमरीका को दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

उत्तर कोरिया ने अमरीका को दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

0
उत्तर कोरिया ने अमरीका को दी जवाबी कार्रवाई की धमकी
North Korea threatens retaliation over sanctions
North Korea threatens retaliation over sanctions
North Korea threatens retaliation over sanctions

सोल। उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि अगर विश्व समुदाय उसके हालिया हथियारों के परीक्षण के कारण उस पर प्रतिबंध बढ़ाता है तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा।

उत्तर कोरिया की यह धमकी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर चीन प्योंगयांग के मसले का हल करने के लिए आगे नहीं आता है तो अमरीका अकेले ही आगे बढऩे को तैयार है।

अलग-थलग पड़े उत्तर कोरिया ने हाल के महीनों में कई परीक्षण करने के बाद अपने मिसाइल प्रोग्राम को तेज कर दिया है। उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह अमरीकी जमीन पर परमाणु हथियार से हमला करने के की क्षमता हासिल करने के करीब है।

अमरीका के एक विश्लेषक ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उत्तर कोरिया एक नए परमाणु परीक्षण करने की तैयारी में है। पिछले दो वर्षों में उत्तर कोरिया अब तक पांच परमाणु परीक्षण कर चुका है।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को अमरीका की कड़ी टिप्पणी और दक्षिण कोरिया और जापान के साथ चल रहे उसके सैन्य अभ्यास को लेकर उस पर हमला किया है। इस सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया अपने उपर आक्रमण के रिहर्सल के तौर पर देख रहा है।

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि यह दुस्साहसिक कदम कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति को बढ़ावा दे रहा है और इसे युद्ध के नजदीक ले जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाकर उसे परमाणु कार्यक्रमों से वंचित रखने वाला अमरीका का विचार बेवकूफी भरा सपना है।

उन्होंने कहा कि अमरीका समय के रूझान का सामना करने में विफल रहा है लेकिन वह उत्तर कोरिया को दबाने के लिए टकराव की स्थिति पैदा कर रहा है। उत्तर कोरिया के पास प्रतिरोध करने के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा गया है।

बिना ज्यादा विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब दुनिया जल्द ही देखेगी कि प्रतिबंध लगाने वाले देशों के खिलाफ उत्तर कोरिया क्या कदम उठाएगा।

यह बयान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच इस सप्ताह फ्लोरिडा में होने वाली मुलाकात से पहले आया है।