प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कड़ाई से अमरीका द्वारा दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर प्रायद्वीप में किए जा रहे नौसेना अभ्यास की निंदा की और उनके खिलाफ अकल्पनीय हमले की चेतावनी दी।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट में उत्तर कोरिया के सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया गया कि परमाणु युद्ध अभ्यासों के विरोध के लिए बनी उत्तर कोरिया की आपातकालीन उपाय समिति ने अमरीका द्वारा क्षेत्र में परमाणु सामरिक संपत्तियों को जुटाने की आलोचना की है।
बयान में कहा गया कि अमरीका हमारे फायरिंग रेंज में है। अमरीका उम्मीद भी नहीं सकता कि हम किस अकल्पनीय समय में कैसा अकल्पनीय हमला करेंगे।
उत्तर कोरिया की समिति ने यह भी कहा कि अमरीका ने आधिकारिक रूप से पुष्टि किए बिना कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु पनडुब्बी यूएसएस मिशिगन की तैनाती की है।
अमरीका और दक्षिण कोरिया द्वारा क्षेत्र में उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच नौसेना युद्धाभ्यास किया जा रहा है, जब उत्तर कोरिया ने 3 सितंबर को परमाणु परीक्षण किया और उसके बाद 15 सितंबर को एक मिसाइल लांच किया जो जापान के ऊपर से गुजरा।