बाढ़/पटना। बाढ़ स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया । ट्रेन चालकों की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई ।
बाढ़ स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह आनंद विहार-गुवाहाटी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और किउल-पटना भोजपुर सवारी गाड़ी में टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों गाड़ी की बोगियां आपस में रगड़ाने लगी। इसमें भोजपुर सवारी गाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गई। हालांकि किसी भी यात्री के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली।
वहीं घटनास्थल का जायजा लेने के लिए रेलवे के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। अधिकारियों ने जांच के बाद हीं किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कही है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर पैसेंजर गाड़ी स्टेशन से तीन नंबर प्लेटफार्म पर खुली थी। इसी ट्रैक पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आ रही थी। दोनों ट्रैक एक स्थान पर आकर मिलते हैं।
इसी दरम्यान विपरीत दिशा से आ रही दोनों गाड़िया आपस में मिलकर रगड़ाने लगी। हालांकि सवारी गाड़ी की कुछ बोगियां पटरी से उतर गई । किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
Comments are closed.