Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बॉलीवुड में काम करने को लेकर नहीं हूं चूजी : प्रभुदेवा – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood बॉलीवुड में काम करने को लेकर नहीं हूं चूजी : प्रभुदेवा

बॉलीवुड में काम करने को लेकर नहीं हूं चूजी : प्रभुदेवा

0
बॉलीवुड में काम करने को लेकर नहीं हूं चूजी : प्रभुदेवा
not choosy about acting in bollywood films : Prabhu Deva
not choosy about acting in bollywood films : Prabhu Deva
not choosy about acting in bollywood films : Prabhu Deva

मुंबई। बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रभुदेवा का कहना है कि वो बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने को लेकर ज्यादा चूजी नहीं हैं लेकिन अच्छी फिल्मों में काम करना चाहते हैं।

भले ही प्रभुदेवा ने कुछ हिंदी फिल्मों जैसे ‘वांटेड, राउडी राठौड़ और सिंग इज ब्लिंगÓ का निर्देशन किया है लेकिन ‘एबीसीडी’ को छोड़ दें तो वो इन फिल्मों में न के बराबर दिखे हैं। वहीं दक्षिण भारत की कई फिल्मों में उन्होंने ’90’ दशक के बाद अभिनय किया है।

प्रभुदेवा से जब यह पूछा गया कि वो बॉलीवुड की फिल्मों के लिए चूजी तो नहीं है, इस पर उनका जवाब था कि ऐसा कुछ भी नहीं है, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं चूजी हूं बल्कि मैं कुछ अच्छी फिल्में करना चाहता हूं। इसी पर मेरा ध्यान है, और अच्छी फिल्में मेरे पास आ भी रही हैं और इसे लेकर मैं काफी खुश हूं।

प्रभुदेवा फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में सोनू सूद और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं।

अन्य खबरे 

राजस्थान के माउण्ट आबू में सेल्फी लेने वाले युवक के साथ अजगर ने ये किया…देखिये वीडियो..

सिद्धू के ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलग होने की बात कोरी अफवाह