मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रणचरण का कहना है कि वह सलमान खान के साथ किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं।
चर्चा है कि रामचरण, सलमान के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं लेकिन रामचरण ने इसका खंडन किया है। रामचरण ने कहा कि मैं सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, लेकिन वह मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं। मेरे पिता के अच्छे दोस्त हैं और मैं जब भी मुंबई जाता हूं तो उनसे बात करनी ही होती है वरना वह नाराज हो जाते हैं।
चिरंजीवी के पुत्र रामचरण ने बताया कि स्टार किड और सामान्य कलाकार में कोई अंतर नहीं है। दोनों को ही बराबर मेहनत करनी पड़ती है। उनका काम ही है जो दोनों को आगे बढ़ाता है।
उन्होंने कहा मेरे पिता मेरे काम में कभी दखल नहीं देते और सबको अपना काम करने देते हैं। हां, मैं जरूर मौका पडऩे पर उनसे यह पूछ लेता हूं कि इस काम को किस तरह किया जा सकता है। वे मानते हैं कि हमें अपनी अलग पर्सनालिटी डेवलप करनी है।