Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अपहरण नहीं, शादी से बचने के लिए भाग गई थी लड़की – Sabguru News
Home India City News अपहरण नहीं, शादी से बचने के लिए भाग गई थी लड़की

अपहरण नहीं, शादी से बचने के लिए भाग गई थी लड़की

0
अपहरण नहीं, शादी से बचने के लिए भाग गई थी लड़की
Not kidnapped, jhansi girl ran away to avoid marriage
Not kidnapped, jhansi girl ran away to avoid marriage
Not kidnapped, jhansi girl ran away to avoid marriage

झांसी। 24 नवम्बर को शादी होनी थी और शादी के कुछ समय पहले नवाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की अचानक अपने घर से गायब हो गई। घर के लोग थाने पहुंचे और उसकी अपहरण की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने लड़की को खोजने का काम शुरू किया, किन्तु हाथ कुछ नहीं लगा। जैसे ही शादी की तारीख बीती तो गायब लड़की सीधे थाने पहुंच गई।

शिवाजी नगर में रहने वाले पटेल परिवार ने 14 नवम्बर को नवाबाद थाने आकर सूचना दी थी कि उनकी बेटी की शादी आगामी 24 नवम्बर को होनी है और लड़की लापता हो गई है।

शनिवार को नवाबाद थाने पहुंची सोनम ने बताया कि उसकी शादी जबरन शादी शुदा व्यक्ति से कराई जा रही थी। इस बात से परेशान होकर वह अपनी सहेली के पास कानपुर चली गई थी।

शादी की तारीख निकलने के बाद वह वापस आ गई। सोनम की माने तो उसका अपहरण नहीं हुआ था, वह जान समझ कर ही अपने घर से चली गई थी।

वहीं उसकी मां ने कहा कि सोनम ने इसका कभी विरोध नहीं किया जिससे उसे या परिवार के किसी सदस्य को इसकी भनक लगती। हालांकि लड़की के वापस आ जाने के बाद नवाबाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।