नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार बनाने के मामले में सीबीआई जांच की उपराज्यपाल कार्यालय की सिफारिश से बौखलाए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह जांच से नहीं डरते हैं लेकिन सहारा की डायरियों की भी जांच होनी चाहिए।
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट संदेश में कहा कि सीबीआई ने सत्येंद्र जैन पर सात और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर दो मामले दर्ज किये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदीजी, बिरला और सहारा से रिश्वत खाकर ईमानदारों पर केस करते हो? चोरी और सीनाजोरी।
उन्होंने कहा कि हमें किसी भी जांच से डर नहीं लगता क्योंकि कुछ गलत नहीं किया। केजरीवाल ने सवालिया लहजे में केंद्र से पूछा है कि उन्हें जांच से डर क्यों लगता है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता के उस ट्वीट को भी साझा किया है जिसमें गुप्ता ने आप सरकार द्वारा की गई सभी नियुक्तियों की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने की मांग की है।
केजरीवाल ने कहा कि आप अपनी कमेटी बना लो, हमारी सारी नियुक्तियों की जांच करा लो। हम एक कमेटी बनाते हैं, उससे सहारा बिरला रिश्वत कांड की जांच करा लो। उन्होंने कहा कि क्या यह भाजपा को मंजूर है।
उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल कार्यालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार बनाने के मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश की है। पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा देने से पहले सौम्या की नियुक्ति को गलत ठहराया है।