नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पहली बार कोई बयान दिया है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में नोटबंदी और इसके प्रभाव का पहली बार जिक्र किया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा है कि नोटबंदी से अस्थायी आर्थिक मंदी संभव है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबी से निपटने और इसे खत्म करने के लिए हमें ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का ये संदेश उस वक्त आया है जब इस मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सियासी घमासान जोरों पर है, वहीं इस मुद्दे पर अर्थशास्त्र के जानकारों की राय भी अलग-अलग है। कई लोगों का कहना है कि इससे देश की विकास की रफ्तार को ब्रेक लगेगा और जीडीपी में कमी आएगी।