Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
note ban : deadline to exchange old Rs 500, Rs 1,000 comes to a close
Home Business शुक्रवार के बाद बैंक में जमा नहीं होंगे पांच सौ और हजार के नोट

शुक्रवार के बाद बैंक में जमा नहीं होंगे पांच सौ और हजार के नोट

0
शुक्रवार के बाद बैंक में जमा नहीं होंगे पांच सौ और हजार के नोट
note ban : deadline to exchange old Rs 500, Rs 1,000 comes to a close
note ban : deadline to exchange old Rs 500, Rs 1,000 comes to a close
note ban : deadline to exchange old Rs 500, Rs 1,000 comes to a close

नई दिल्ली। पांच सौ और एक हजार के नोट बैंक में जमा करने की शुक्रवार को अंतिम तारीख है। अगर आपके पास पांच सौ और एक हजार के नोट अब भी हैं और आपने जमा नहीं किया है तो जल्द करा लें, अन्यथा दिक्कत हो सकती है।

क्योंकि, सरकार ने बंद किए गए इन नोटों को बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसम्बर तय की है। इसके अलावा अगर किन्हीं कारणों से आप पांच सौ और एक हजार के नोट बैंक में जमा नहीं कर पाए तो फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय में 31 मार्च 2017 तक घोषणापत्र के साथ ये नोट जमा किए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने 8 नवम्बर को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा था कि ऐसे लोग जो 30 दिसम्बर 2016 तक पुराने नोट किसी कारणवश जमा नहीं कर पाए, उनको पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोट बदलने का एक आखिरी अवसर दिया जाएगा।

ऐसे लोग रिजर्व बैंक के निर्धारित ऑफिस में अपनी राशि एक घोषणा पत्र के साथ 31 मार्च 2017 तक जमा करवा सकते हैं।

उम्मीद है कि अगले 72 घंटे में सरकार एक नोटिफिकेशन जारी कर ये स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश करेगी कि 30 दिसम्बर के बाद भी जिनके पास पुराने नोट बचे हैं, उनके लिए रास्ता क्या है।

31 मार्च 2017 तक रिजर्व बैंक के देशभर में फैले 27 दफ्तरों में विशेष शर्तें पूरी करने के बाद ही पुराने नोट जमा कराने की सुविधा दी गई है।