Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
निक कैसवेट्स ने पूर्व पत्नी पर लगाया बेटी को अगवा करने का आरोप – Sabguru News
Home Entertainment निक कैसवेट्स ने पूर्व पत्नी पर लगाया बेटी को अगवा करने का आरोप

निक कैसवेट्स ने पूर्व पत्नी पर लगाया बेटी को अगवा करने का आरोप

0
निक कैसवेट्स ने पूर्व पत्नी पर लगाया बेटी को अगवा करने का आरोप
Notebook director Nick Casavetes : Wife kidnapped daughter
Notebook director Nick Casavetes : Wife kidnapped daughter
Notebook director Nick Casavetes : Wife kidnapped daughter

लॉस एंजेलिस। ‘द नोटबुक’ और ‘द अदर वुमेन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निक कैसवेट्स ने अपनी 13 वर्षीया बेटी बारबेरेला को अगवा करने का आरोप अपनी पूर्व पत्नी हीथर वाहक्विस्ट पर लगाया।

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक हॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता जॉन कैसवेट्स और गेना रोलेलैंड का बेटे ने सप्ताहांत में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि उनकी बेटी लापता है।

उन्होंने लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट में एक रिपोर्ट दायर की, जिसमें उन्होंने वोल्क्विस्ट ने बेटी की कस्टडी में उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

निक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि मेरा बच्चा कहां है? उसका फोन चालू क्यों नहीं है? उसका अपहरण क्योंकि किया गया?

उन्होंने लिखा कि क्या वो ठीक है? क्या उसे पता है, मैं उसे कितना प्यार करता हूं और हमेशा उसे याद करता हूं? निक ने बेटी संग अपनी एक तस्वीर भी साझा की। उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर को निक ने अपनी पूर्व पत्नी पर उसे अगवा करने का आरोप लगाया था।