Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केंद्रीय कानून में गोमांस खाने पर रोक नहीं : केरल हाईकोर्ट – Sabguru News
Home Headlines केंद्रीय कानून में गोमांस खाने पर रोक नहीं : केरल हाईकोर्ट

केंद्रीय कानून में गोमांस खाने पर रोक नहीं : केरल हाईकोर्ट

0
केंद्रीय कानून में गोमांस खाने पर रोक नहीं : केरल हाईकोर्ट
nothing in Central law that bans eating beef, observes Kerala High Court
nothing in Central law that bans eating beef, observes Kerala High Court
nothing in Central law that bans eating beef, observes Kerala High Court

तिरुवनंतपुरम। केरल हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार के नए कानून में पशुओं को बेचने और उनके वध करने से संबंधित ऐसा कोई नियम नहीं है, जो लोगों को गोमांस खाने से रोक सके।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील द्वारा दायर एक जनहित याचिका सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश नवनीति प्रसाद के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने कहा कि जिन नियमों के बारे में चर्चा की जा रही है, उनमें गोमांस पर प्रतिबंध जैसा कुछ भी नहीं है।

देशभर की प्रमुख खबरों के लिए यहां क्लीक करें
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए : राजस्थान हाईकोर्ट
भोपाल में सांप्रदायिक हिंसा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

न्यायाधीश के मुताबिक अगर कोई इसे सही से पढ़ता है तो नए आदेश के साथ देश के मौजूदा कानून में इस तरह का कोई जिक्र नहीं है। गोमांस बेचने या गायों के वध पर कोई प्रतिबंध नहीं है। नए कानून में यह कहा गया है कि पशु बाजार के माध्यम से बड़े पैमाने पर पशुओं को वध के लिए भेजना प्रतिबंधित है।

जब महाधिवक्ता सी.पी. सुधाकर प्रसाद ने मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा नए आदेश पर रोक लगाने के फैसले की ओर ध्यान दिलाया तो मुख्य न्यायाधीश ने आश्चर्य व्यक्त किया।

मुख्य न्यायाधीश ने अपना मजबूत रुख अख्तियार किया और याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस लेने की बात की, जिस पर न्यायालय सहमत हो गया।