नई दिल्ली। अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ ‘की एंड का’ फिल्म में ‘हाउस हसबैंड’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि अपनी महत्वाकांक्षी पत्नी का समर्थन करने वाला पति होने का वह पूरी तरह समर्थन करते हैं।
अर्जुन ने बताया कि हाउस हसबैंड बनने में कोई बुराई नहीं है और मेरा मानना है कि इसमें कुछ सही है। जब आप फिल्म देखेंगे तब आपको महसूस होगा कि मैं ऐसा क्यों सोचता हूं। मुझे लगता है कि नई पीढ़ी के किसी भी चलन को समाज द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए। यह उनके अपने कारण होते हैं…।
‘चीनी कम’ के निर्देशक आर बाल्की ने दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित एक फिल्म में एक ‘हाउस हसबैंड’ और उसकी महत्वाकांक्षी पत्नी के बीच के रिश्ते का ताना-बाना बुना है। इस समय राष्ट्रीय राजधानी में फिल्म की शूटिंग कर रहे अर्जुन 30 ने बताया कि इस अनोखी प्रेम कहानी में शहर की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
हौज खास, इंडिया गेट और पुराना किला में फिल्म की शूटिंग करने वाले अभिनेता ने बताया कि यह फिल्म दिल्ली पर आधारित है। ऐसे में, इसका एक महत्वपूर्ण पहलू है। बाल्की की विशिष्ट शैली में यह अनोखी और विचित्र बनेगी। यह आज की प्रेम कहानी है। फिल्म का आधार और दर्शन बहुत संबंद्ध है। यह फिल्म केवल गीत, नृत्य और मनोरंजन के लिए नहीं है।