मेलबोर्न। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए रविवार को दूसरे नंबर के एंडी मरे को फाइनल मुकाबले में लगातार सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता।
सर्बिया के जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मरे को पुरुष एकल के दो घंटे 53 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 7-5, 7-6 से शिकस्त देकर रिकॉर्ड छठी बार ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमरसन के छह बार खिताब जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने 2008, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2016 में इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
जोकोविच ने आसानी से पहला सेट 6-1 से जीता। दूसरे सेट में मर्रे ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन वह सेट 7-5 से गंवा बैठे। इसके बाद जोकोविच ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तीसरा सेट 7-6 से जीतकर मुकाबला और खिताब अपनी झोली में डाला।