Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिक्स्ड डिपॉजिट से 4 % ज़्यादा कमाई – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad फिक्स्ड डिपॉजिट से 4 % ज़्यादा कमाई

फिक्स्ड डिपॉजिट से 4 % ज़्यादा कमाई

0
फिक्स्ड डिपॉजिट से 4 % ज़्यादा कमाई
Hand and green plant growing from the coins. Money financial concept.
Hand and green plant growing from the coins. Money financial concept.
Hand and green plant growing from the coins. Money financial concept.
सबगुरु न्यूज-अहमदाबाद।  आप और हम अपने निवेश पर ज़्यादा से ज़्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं।  अगर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न की बात करें तो फिक्स्ड डिपॉजिट का नाम सबसे पहले आता है। पोस्ट ऑफिस, पी एस यू , निजी अथवा सहकारी बैंकों  की औसत उच्चतम ब्याज दर करीब 8 % है।

 इन स्थितियों में सहकारी संस्था आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लि द्वारा उनकी फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम पर अधिकतम 12 % ब्याज दर ऑफर की जा रही है।  संस्थान प्रवक्ता ने बताया कि यह ऑफर एक सीमित समय तक के लिए है।
विशेषज्ञों का मानना है कि सुरक्षित और अधिकतम रिटर्न पाने के लिए यह बेहतरीन मौका है और इस उद्देश्य से आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लि की विभिन्न योजनाओं में निवेश किया जा सकता है।