बेगूसराय/सीतामढ़ी। भगवान श्रीराम पर सीतामढ़ी में केस होने का बाद अब उनके परम भक्त बजरंग बली को बेगूसराय में नोटिस देने का मामला सामने आया है।
बेगूसराय जिले में अधिकारियों ने लोहिया नगर में स्थित बजरंग बली के मंदिर के खिलाफ अतिक्रमण का नोटिस जारी कर दिया। पटना के एक सक्षम अधिकारी ने हनुमान जी के नाम को नोटिस जारी करते हुए कहा कि मंदिर को तोडऩा होगा क्योंकि यह यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करता है।
इस नोटिस के सार्वजनिक होते ही बजरंग बली के भक्तों में रोष व्याप्त हो गया और वे नोटिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे तथा रास्ता भी जाम कर दिया। वे इस नोटिस को वापस लेने तथा नोटिस जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
मामला तूल पकड़ते देख जिला प्रशाशन ने नोटिस को तुरंत रिसीव कर लिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिया। प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच कर पता लगाया जाएगा कि किसने ऐसा नोटिस किसने जारी किया है।
मालूम हो कि पिछले सोमवार को सीतामढ़ी के मुख्य न्यायाधीश राश बिहारी ने भगवान श्रीराम और उनके भाई लक्ष्मण के खिलाफ माता सीता को बिना किसी उचित औचित्य के देश निकाला देने (उत्पीडि़त करने) को लेकर दायर याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि यह मामला त्रेतायुग का है साथ ही तर्क और तथ्यों से परे है।