![सलमान की प्रेम रतन धन पायो पर चली सेंसर बोर्ड कैंची सलमान की प्रेम रतन धन पायो पर चली सेंसर बोर्ड कैंची](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/11/pretm.jpg)
![now censor board cuts three scenes from prem ratan dhan payo movie for gave U certificate](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/11/pretm.jpg)
मुंबई। मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या द्वारा निर्मित फिल्म प्रेम रतन धन पायो पर अब सेंसर बोर्ड ने कैंची लगा दी।
बड़जात्या की सलमान-सोनम अभिनीत पारिवारिक फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को यू सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड को तीन कट लगाने पड़ेंगे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में जिन तीन जगहों पर कैंची लगाई है।
![now censor board cuts three scenes from prem ratan dhan payo movie for gave U certificate](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/11/payao.jpg)
उनमें एक ‘रखैल’ का इस्तेमाल, दूसरा राम-लीला की तरह दिखाया गया एक दृश्य और तीसरा वो दृश्य है जिसमें एक शख्स को लटकाया हुआ दिखाया है। सेंसर बोर्ड की इस कैंची के बाद फिल्म निर्माताओं ने बोर्ड को निशाने पर लिया है।
जानेमाने फिल्मकार सूरज बड़जात्या की फिल्में पारिवारिक ड्रामा पेश करने को लेकर चर्चित है ऐसे में सेंसर बोर्ड फिल्म के तीन सीन्स पर कैंची चलाए तो यह वाकई हैरानी की बात है।
सलमान खान और सोनम कपूर अभिनीत आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के तीन दृश्यों पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है और फिल्म से इन तीनों सीन को हटाने को निर्देश दिया है।