बीजिंग। चीन ने सिक्किम सेक्टर में दोंगलांग को अपना हिस्सा दर्शाते हुए एक नक्शा जारी किया है और अपने उस दावे को दोहराया है, जिसमें उसने कहा था कि भारतीय सैनिकों ने चीनी सीमा में घुसपैठ की।
चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी नक्शे में सुदूर दक्षिण में स्थित दोंगलांग को चीनी क्षेत्र बताया गया है, जिसके स्वामित्व पर भूटान और चीन के बीच सहमति बननी बाकी है।
नीले रंग के तीर निशान के जरिए डोका ला दर्रा दिखाया गया है, जहां भारतीय सैनिकों ने सीमा लांघी थी। चीन का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने 18 जून को सीमा पार की थी।
दोंगलांग भूटान, चीन, और भारत की तिहरी सीमा पर स्थित है, जहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों और भारतीय सेना आमने-सामने आ गई थी।
भूटान ने दोंगलांग में एक सड़क बनाने का चीन पर आरोप लगाया है, जिसे थिंपू अपना क्षेत्र बताता है। चीन ने इन दावों को खारिज कर दिया है और नई दिल्ली से कहा है कि वह इलाके से अपने सैनिकों को वापस बुला ले।
भारत ने कहा है कि तिराहा स्थल पर एकतरफा निर्णय लेने की बीजिंग की कार्रवाई को 2012 में भारत-चीन समझौते का उल्लंघन बताया है। समझौते के अनुसार सीमा का निर्धारण सभी संबद्ध पक्षों से परामर्श के बाद किया जाएगा।