अजमेर/इंदौर। अजमेर-रतलाम ट्रेन को जल्द ही इंदौर लाया जाएगा और आने वाले समय में यह ट्रेन महू तक भी जाएगी। इसके लिए पिछले कई दिनों से प्रयास किए जा रहे थे। अब रेलवे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है।
मुंबई में झोनल रेलवे कमेटी की बैठक में अजमेर के लिए नई ट्रेन की मंजूरी मिलनी है। वहीं अजमेर से रतलाम तक चलने वाली ट्रेन को इंदौर तक चलाया जाना निश्चित किया जाएगा। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही समय सारिणी में बदलाव किया जाएगा।
ज्ञात हो कि इस रेल को इंदौर तक लाने का प्रस्ताव लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रेलवे बोर्ड को दिया था। रतलाम रेल मंडल के अधिकारियों को अब केवल रेलवे बोर्ड की स्वीकृति का इंतजार है।
जैसे ही स्वीकृति मिलती है समय सारिणी में बदलाव किया जाएगा। अजमेर से आने वाली यह ट्रेन रात 8.55 पर अजमेर से रतलाम पहुंचेगी। 15 मिनट रूकने के बाद रात 9 बजकर 10 मिनट पर रतलाम से इंदौर के लिए रवाना होगी।
इस ट्रेन का बडनग़र, गौतमपुरा, फतेहाबाद में स्टाफ रहेगा। यह ट्रेन लगभग 2 घंटे का समय लेते हुए रात 11.05 बजे इंदौर पहुंचेगी और यही ट्रेन इंदौर से सुबह 4 बजे रवाना होकर 6.40 बजे रतलाम पहुंचेगी।