मेलबर्न। वैज्ञानिकों ने पाया है कि बहुत ही कम खुराक वाली एक-में-चार गोली उच्च रक्तचाप के इलाज में शत प्रतिशत प्रभावी है।
ऑस्ट्रेलिया के द जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ ने एक अध्ययन में पाया कि अध्ययन में हिस्सा लेने वाले हर मरीज का रक्त चाप महज चार हफ्ते में गिर कर सामान्य स्तर पर पहुंच गया।
पत्रिका ‘द लांसेट’ में प्रकाशित इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने 47,500 मरीजों पर आधारित 36 पिछले परीक्षणों की भी व्यवस्थित समीक्षा की। बहरहाल, उन्होंने कहा है कि इस अध्ययन के नतीजों की जांच की जानी चाहिए कि क्या ये इतने शानदार हैं कि सही नहीं हो सकते।
पिछले अध्ययन के नतीजों में यह भी संकेत मिले हैं कि बहुत कम डोज वाली गोली में साइड इफेक्ट की बहुत कम आशंका है जबकि तीन या चार दवाओं के संयोजन से बहुत फायदा मिलता है।
यह भी पढें
हेल्थ संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें