Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब घर बैठे कर सकेंगे रसोई गैस कनेक्शन का आवेदन - Sabguru News
Home Business अब घर बैठे कर सकेंगे रसोई गैस कनेक्शन का आवेदन

अब घर बैठे कर सकेंगे रसोई गैस कनेक्शन का आवेदन

0
अब घर बैठे कर सकेंगे रसोई गैस कनेक्शन का आवेदन
now get online lpg domestic gas connection
now get online lpg domestic gas connection
now get online lpg domestic gas connection

उदयपुर। आने वाले दिनों में कोई भी उपभोक्ता घर बैठे ही रसोई गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेगा। उससे गैस एजेंसी संचालक मनमानी कीमत भी नहीं वसूल सकेंगे। इस योजना को इंडियन ऑयल ने शुरू कर दिया है।

इंडियन ऑयल ने एक अगस्त से ऑनलाइन एलपीजी (रसोई गैस) कनेक्शन की सुविधा शुरू की गई है। इससे एजेंसी संचालकों की मनमानी पर रोक लगेगी, वहीं उपभोक्ता को अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी होगी।

गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करते वक्त आवेदक को ऑनलाइन केवाईसी भरना होगा। आवेदक ऑनलाइन भुगतान करते ही निर्धारित राशि एजेंसी संचालक के खाते में चली जाएगी।

इसके बाद एजेंसी संचालक की जिम्मेदारी होगी कि वह जल्द से जल्द आवेदक के नाम गैस कनेक्शन जारी करे। यदि गैस कनेक्शन जारी करने में देर होती है, तो एजेंसी संचालक कार्रवाई की जद में होंगे।

यह कार्रवाई कंपनी की ओर से की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गैस एजेंसियों पर रसद विभाग के ज्यादा गैस आपूर्ति करने वाली कंपनियों की बहुत पकड़ होती है। कारण उनको पूरा कारोबार कंपनियों की आपूर्ति पर ही निर्भर करता है।
कैसे मिलेगा ऑनलाइन गैस कनेक्शन
कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कनेक्शन पर क्लिक करना होगा। आवेदक को अपनी फोटो के साथ आधार बैंक खाता संख्या को अपलोड करना होगा। आईडी प्रूफ का डिटेल देने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन भुगतान का विकल्प आएगा। ऑनलाइन भुगतान करते ही आवेदक के ई-मेल पर संदर्भ संख्या जाएगी। भुगतान का औपचारिक संदेश ई-मेल पर मिलेगा। एजेंसी जैसे ही कनेक्शन जारी करेगी, इसकी एक कॉपी आवेदक के ई-मेल पर जाएगी।

ऑनलाइन डिमांड पर नए कनेक्शन
आईओसी की ओर से ऑनलाइन डिमांड पर नए कनेक्शन दिया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद तुरंत नजदीकी गैस एजेंसी के यहां आवेदन की जानकारी पहुंच जाएगी। इसके बाद कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होगी। यह पेट्रोलियम मंत्रालय की योजना है। सभी एजेंसियां लागू करेंगी।
-राकेश तिवारी, सेल्स ऑफिसर, आईओसी