![लोकल ट्रेनों में महिलाओं के लिए मध्य में होगा आरक्षित डिब्बा लोकल ट्रेनों में महिलाओं के लिए मध्य में होगा आरक्षित डिब्बा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/cos.jpg)
![middle ladies coach is reserved for women in local trains](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/cos.jpg)
जयपुर। रेलवे प्रशासन ने महिला यात्रियों की सुविधा के लिए लोकल-सवारी गाडियों में के द्वितीय श्रेणी डिब्बे में आरक्षण की व्यवस्था रखी जाती है। शीघ्र ही यह सुविधा गाडी के मध्य वाले डिब्बें में प्रारम्भ की जाएगी।
लोकल-सवारी गाडियों में महिला यात्रियों के लिए यह आरक्षण सुविधा गाडियों के इंजन के पास या गार्ड डिब्बें के पास होती थी, जिससे महिला यात्रियों को भीड होने पर आगे एवं पीछे जाने के लिए मुष्किलों का सामना करना पड़ता था।
अतः महिला यात्री की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही द्वितीय श्रेणी डिब्बे में महिला यात्रियों के आरक्षण की व्यवस्था गाडी के मध्य में स्थित डिब्बें में प्रारम्भ की जाएगी। इससे महिलाओं को आगे या पीछे जाने के बजाय गाडी के मध्य में ही आरक्षित डिब्बे की व्यवस्था प्राप्त हो सके।