वाराणसी। बिहार विधानसभा चुनाव में अपने नेतृत्व क्षमता के जरिये भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पटखनी देने वाले मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और गुजरात में भाजपा की राज्य सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धुर विरोधी युवा नेता हार्दिक पटेल अब पीएम के संसदीय क्षेत्र में भी ताल ठोेंक चुनौती देेंगे।
दोनों नेताओं का साथ प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर और चिरंजीवी भी देंगे।
मंगलवार को पराड़कर भवन में हार्दिक पटेल की पार्टी पटेल नवनिर्माण सेना के उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील कश्यप ने यह जानकारी दी।
बताया कि देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर 15 दिसम्बर को जिले के बाहरी हिस्से में किसानों और दलित पिछड़ो की महापंचायत बुलाकर केन्द्र सरकार के नितियों के खिलाफ जंग का ऐलान होगा।
बताया कि सम्मेलन में किसानों , दलितों और पिछड़ों को उनके आबादी के हिसाब से राजनितिक भागीदारी और आरक्षण को लेकर चर्चा होगी।
बिहार चुनाव में जदयू और महागठबन्धन की जीत पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को बधाई देकर दावा कि इस रैली में पूरे देश से 25 लाख लोगों की हिस्सेदारी होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान दिये गये बयान महागठबन्धन जीता तो पाकिस्तान में फुटेगा पटाखा पर तंज कसा, कहा कि पाकिस्तान में तो नही गुजरात में जरूर पटाखा फूट रहा है।