Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पेटीएम ने बिना इंटरनेट कनेक्शन भुगतान सेवा शुरू की – Sabguru News
Home Business Gadget पेटीएम ने बिना इंटरनेट कनेक्शन भुगतान सेवा शुरू की

पेटीएम ने बिना इंटरनेट कनेक्शन भुगतान सेवा शुरू की

0
पेटीएम ने बिना इंटरनेट कनेक्शन भुगतान सेवा शुरू की
now Paytm app works without an Internet connection

now Paytm app works without an Internet connection

नई दिल्ली। पेटीएम ने इंटरनेट कनेक्शन के बिना पैसे भेजने और प्राप्त करने और फोन रिचार्ज करने के लिए एक टोल फ्री नंबर 180018001234 की घोषणा की है।

बेहद कम कीमत पर भारत में लेनोवो ने लॉन्च किया टू-इन-वन

यह लाखों गैर स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन के बिना कैशलेस लेनदेन में सशक्त करेगा। इस सेवा का उपयोग करने के लिए ग्राहकों और व्यापारियों को उनके मोबाइल नंबर से पेटीएम पर रजिस्टर करना और उनका 4 डिजिट पेटीएम पिन सेट करना होगा।

गैलेक्सी एस8 तथा एस8प्लस भारत में उपलब्ध

वे प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर, राशि और उनके पेटीएम पिन दर्ज करके उनके पेटीएम वॉलेट से अन्य पेटीएम वॉलेट में पैसे का लेन-देन कर सकेंगे।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा कि हम डिजिटल व्यवहार में अधिक से अधिक भारतीयों को सक्रिय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारा नया टोल फ्री नंबर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पूरे भारत में गैर स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को भी कैशलेस बना सकेगा।

HOT NEWS UPDATE आने वाली है इस साल की सबसे अच्छी फ़िल्म..

अभी देश में 10 लाख से अधिक ऑफलाइन व्यापारी अपने पसंदीदा भुगतान मोड के रूप में पेटीएम का स्वीकार करते हैं।

HOT NEWS UPDATE  अभिनेत्री राधा सिंह मौत के वक्त थी गर्भवती थी जाने इनकी मौत का राज इस वीडियो में

पेटीएम को टैक्सियों, ऑटो रिक्शा, पेट्रोल पंप, किराने की दुकानों, रेस्तरां, कॉफी की दुकानों, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, फार्मेसियों, अस्पतालों समेत और भी कई जगहों पर स्वीकार किया जाता है।

HOT NEWS UPDATE स्कूल से आ रही लड़की का रेप किया चार लड़को ने

पेटीएम को रिचार्ज और बिल भुगतान, यूटिलिटी भुगतान, मूवी टिकट, यात्रा बुकिंग, भोजन ऑर्डर और खरीदारी जैसी सेवाओं के भुगतान के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News