जयपुर। अब प्रदेश भर के सभी निजी स्कूलों को मान्यता ऑनलाइन ही प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग ने यह कवायद मान्यता की प्रक्रिया में पूर्ण रूप से पारदर्शिता लोने के उद्देश्य से शुरू की है। इसके लिए शिक्षा विभाग सॉफ्टवेयर तैयार किया है। जिसका उद्घाटन गुरुवार को शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने किया।
राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद् के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में गैर सरकारी शिक्षा संस्थानों को शैक्षणिक सत्र 2016.17 से प्राथमिक स्तर पर नवीन मान्यता एवं उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में व माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की शुरू की गई।
इस मौके पर देवनानी ने कहा कि इस कवायद से मान्यता प्रदान करने की प्रक्रिया आसान होगी और प्रक्रिया में पारदर्शिता भी रहेगी। विभाग के अधिकारी और निजी स्कूल प्रशासन ऑनलाइन कवायद में कोई भी गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे।