Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब फोन से भी डीएलएसआर जैसी पिक्स – Sabguru News
Home Career Jobs अब फोन से भी डीएलएसआर जैसी पिक्स

अब फोन से भी डीएलएसआर जैसी पिक्स

0
अब फोन से भी डीएलएसआर जैसी पिक्स

सेल्फी लेना, फिर फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप अकाउंट पल-पल का अपडेट करने का कल्चर जोरों पर है। यहां तक कि फोन बनाने वाली कंपनियां भी इस कल्चर को भुनाते हुए अब ऐसे फोन लॉन्च कर रही है, जिनके कैमरे खास सेल्फी के लिए बनाएं जा रहे है।

इन फोन्स में अच्छी सेल्फी खींचने के लिए ज्यादा मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लैश का भी इस्तेमाल होने लगा है। इसके अलावा कंपनियों कि कोशिश है कस्टमर्स को ऐसे फोन बजट में ही मिल जाए। फिर भी जो यूजर इन फोन्स को भी नहीं ले पा रहे है, वह चाहें तो कुछ सस्ती असेसरीज आजमाकर बजट फोन से प्रीमियम फोन सरीखी सेल्फी ले सकते हैं।

अब नहीं खलेगी लाइट की कमी

फोन के अगले हिस्से में एलईडी फ्लैश लाइट न होने पर अक्सर उससे धुंधली या बेरंग सेल्फी खिंचती है। रात के समय और कम रोशनी वाले बैकग्राउंड में फोटो खींचने के दौरान तो एलईडी फ्लैश की कमी सबसे ज्यादा खलती है। ऐसे में यूजर ‘सेल्फी फ्लैश लाइट’ नाम की एक फोन असेसरी का सहारा ले सकते हैं, जो विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइट पर औसतन 250 रुपए में उपलब्ध है। इसे फोन में लगाकर कम रोशनी होने पर भी बेहतरीन सेल्फी ली जा सकती है। खास बात यह है कि ‘सेल्फी फ्लैश लाइट’ को पीछे की तरफ मोड़ने की सुविधा भी उपलब्ध है। यानी यह बैक कैमरे की फोटो क्वालिटी सुधारने में भी मददगार साबित हो सकती है। ‘सेल्फी फ्लैश लाइट’ को फोन में ईयरफोन के लिए दिए गए जैक में लगाना पड़ता है। फोटो खींचने के दौरान यह लाइट खुद ब-खुद ऑन हो जाती है। इसमें फ्लैश लाइट बढ़ाने और घटाने का विकल्प भी मौजूद है। ‘सेल्फी फ्लैश लाइट’ 200 एमएएच क्षमता की बैटरी से लैस है, जिसे बिजली से चार्ज किया जा सकता है।

लगाए पोर्टबेल लेंस

स्मार्टफोन में कम मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है तो अच्छी सेल्फी खींचने के लिए आप Origlow Universal 3 in 1 Cell Phone Camera Lens Kit जैसे ‘पोर्टेबल कैमरा लेंस’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस तरह के लेंस औसतन 200 रुपये में बिकते हैं। मालूम हो कि ‘ओरिग्लो यूनिवर्सल 3 इन 1 सेलफोन कैमरा लेंस किट’ में तीन अलग-अलग तरह के लेंस (मैक्रो लेंस, फिश लेंस और वाइड एंगल लेंस) दिए गए हैं। ‘मैक्रो लेंस’ किसी छोटे ऑब्जेक्ट को जूम करके उसकी फोटो खींचने की सुविधा देता है। वहीं, वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल ग्रुप सेल्फी लेने के लिए किया जा सकता है। यह कैमरे को जूम आउट करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेल्फी के दायरे में ले आता है। जहां तक ‘फिश आई लेंस’ की बात है तो यह कैमरे के सामने 180 डिग्री के कोण में मौजूद नजारे को फोटो में कैद करता है।

सेल्फी स्टिक नहीं, फोन ट्राईपॉड

फोन कैमरे से सेल्फी खींचने के लिए ज्यादातर लोग ‘सेल्फी स्टिक’ का सहारा लेते हैं। हालांकि हाथ कांपने या हिलने के कारण अक्सर उनकी सेल्फी खराब हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए यूजर ‘फोन ट्राईपॉड’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर ऐसे स्टैंड औसतन 500 रुपए में उपलब्ध हैं। ‘फोन ट्राईपॉड’ में फोन को लगाने के बाद इसे जमीन या टेबल पर रखा जा सकता है। फोटो खींचने के लिए यूजर या तो फोन कैमरे में टाइमर लगा सकता है या फिर ब्लूटुथ से चलने वाले कैमरा रिमोट की मदद ले सकता है। इसकी ऊंचाई जरूरत के हिसाब से घटाई और बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा यूजर ‘गोरिल्ला ट्राईपॉड’ के जरिए भी आकर्षक सेल्फी ले सकते हैं। इस स्टैंड को खंबे और पेड़ पर आसानी से टांगा जा सकता है। ‘गोरिल्ला ट्राईपॉड’ को औसतन 300 रुपए में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-

Gmail से ऐसे ​आसानी से निकाले पुरानी पिक्स और वीडियोज

बच्चों में स्मार्टफोन की लत का करना पड़ रहा है इलाज

ऐसे एप्स जो, राइटिंग में करेंगे हैल्प