उदयपुर। उदयपुर से हरिद्वार के लिए ट्रेन अब 24 जुलाई के बजाय 28 जुलाई से शुरू होगी। अपरिहार्य कारणों के चलते ट्रेन शुरू करने की तारीख बदली गई है। चर्चा यह भी है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु उदयपुर आ सकते हैं। अब तक इस ट्रेन को दिल्ली से ही हरी झण्डी दिखाना प्रस्तावित था। हालांकि, इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हो पाई है।
स्थानीय रेलवे अधिकारी एस.सी. वर्मा के अनुसार उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन का शिड्यूल आ चुका है। यह गाड़ी हफ्ते में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। उदयपुर से यह ट्रेन दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
उसी दिन शाम 7.55 बजे हरिद्वार से रवाना होकर दूसरे दिन अपराह्न 4.50 बजे उदयपुर लौटेगी। इस ट्रेन मे कुल बीस डिब्बे होगें जिनमें 12 स्लीपर, एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी और तीन जनरल शामिल हैं।
इस ट्रेन को मावली, फतहनगर, कपासन, घोसुण्डा, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, गंगरार, भीलवाड़ा, माण्डल, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, आसलपुर, जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली, बैरूट, शामली, रामपुर, तापरी, रुड़की स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
गौरतलब है कि मेवाड़ से सीधे हरिद्वार के लिए सीधी रेल सेवा की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। इस ट्रेन को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी रेलवे को पत्र लिखा था।