Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बचत बैंक खातों से अब निकाल सकेंगे 50 हजार रुपए – Sabguru News
Home Business बचत बैंक खातों से अब निकाल सकेंगे 50 हजार रुपए

बचत बैंक खातों से अब निकाल सकेंगे 50 हजार रुपए

0
बचत बैंक खातों से अब निकाल सकेंगे 50 हजार रुपए
now, withdraw Rs 50,000 a week from your savings accounts
now, withdraw Rs 50,000  a week from your savings accounts
now, withdraw Rs 50,000 a week from your savings accounts

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद नकदी की किल्लत समाप्त होती जा रही है। बचत बैंक खातों से अब हर सप्ताह 50 हजार रुपए निकाल सकेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों से नकदी निकासी की सीमा सोमवार से 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपए प्रति सप्ताह कर दी है।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि बचत बैंक खातों से नकदी निकासी की सभी सीमाएं 13 मार्च से समाप्‍त हो जाएंगी।

चालू खातों, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से निकासी की सीमा 30 जनवरी को ही समाप्त कर दी गई थी।