Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पहलवानों को अब चार मिनट से ज्यादा मेडिकल टाइम नहीं - Sabguru News
Home Headlines पहलवानों को अब चार मिनट से ज्यादा मेडिकल टाइम नहीं

पहलवानों को अब चार मिनट से ज्यादा मेडिकल टाइम नहीं

0
पहलवानों को अब चार मिनट से ज्यादा मेडिकल टाइम नहीं
now Wrestlers will not get more than four minutes medical time
now Wrestlers will not get more than four minutes medical time
now Wrestlers will not get more than four minutes medical time

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों में बदलाव किया गया है और अब पहलवानों को चोटिल होने पर चार मिनट से ज्यादा मेडिकल टाइम नहीं मिलेगा।

अंतरराष्ट्रीय रेफरी डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में अब पहलवानों को चोटिल होने पर चार मिनट से ज्यादा मेडिकल टाइम नहीं मिलेगा।

अगर पहलवान ने चार मिनट से ज्यादा का समय लिया तो मुकाबला खत्म करने की घोषणा कर दी जाएगी और उसे हार का सामना करना पड़ेगा।

इतना ही नहीं अब ग्रीको रोमन की तर्ज पर फ्रीस्टाइल में भी पहलवान एक साथ पांच अंक ले सकेंगे। इसके अलावा भी कई नियमों में भी बदलाव किया गया है।

दिल्ली में अगले माह होने वाली सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में नए नियमों को लागू किया जाएगा । ऐसे में पहलवानों को खुद को नए नियमों के अनुसार तैयार करना पड़ेगा।

हाल ही में कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में विश्व कुश्ती संस्था यूनाइटेड वल्र्ड रेसभलग द्वारा रेफरी क्लीनिक का आयोजन किया गया था, जिसमें इन बदलाव की जानकारी दी गई है।

इस क्लीनिक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने भी हिस्सा लिया था।

डा गर्ग के अनुसार नए बदलावों में ग्रीको रोमन की तर्ज पर फ्रीस्टाइल कुश्ती में भी पांच अंक दिए जाएंगे। यदि कोई पहलवान डेंजर में नहीं जाता तो उसे चार अंक दिए जाएंगे।

फ्रीस्टाइल कुश्ती में पैसिव कुश्ती में पहले मौखिक चेतावनी, फिर पैसिविटी के साथ 30 सेकेंड का एक्टिविटी टाइम शुरू हो जाएगा और 30 सेकेंड खत्म होने पर भी रेफरी एक अंक देगा और कुश्ती रोकी नहीं जाएगी ।

अब फाभलग ऑफ द मैट, फालिंग ऑफ द होल्ड और जानबूझ कर किए गए इलिगल होल्ड पर कॉशन के साथ दो अंक दिए जाएंगे। तीसरा कॉशन मिलने पर कुश्ती खत्म मानी जाएगी। ढाई मिनट और साढ़े पांच मिनट के बाद कॉशन और दो अंक दिए जाएंगे।

इंजरी टाइम प्रत्येक राउंड में चार मिनट से ज्यादा नहीं दिया जाएगा। पहले इसके लिए कोई समय सीमा नहीं थी। यदि किसी राउंड में चार मिनट से ज्यादा मेडिकल टाइम लगता है तो कुश्ती खत्म मानी जाएगी।

कोच बटन दबाकर चैलेंज करेगा और कॉशन पर कोच बटन दबाकर चैलेंज कर सकेगा। चैलेंज होने पर मैट चेयरमैन वीडियो देखकर निर्णय ले सकेगा। यदि उनकी बात कोच को ठीक नहीं लगती है तो ज्यूरी उसका फैसला देगा।