सिरोही। एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस ने लॉ कॉलेज के बंद होने और इसमें एडमिशन शुरू करवाने की मांग को लेकर खड़े हुए विद्यार्थियों की गिरफ्तारी के विरोध में सिरोही शहर में भी प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी का पुतला फूंका। इससे पहले शिवगंज में गुरुवार को प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी को पुतला फूंका गया था।
यूथ कांग्रेस आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्री छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने लॉ कॉलेज में एडमिशन बंद होने का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा। इसके बाद एनएसयूआई और युकां के कार्यकर्ताओं ने सरजावाव दरवाजे पर ओटाराम देवासी का पुतला फूंका।
इस दौरान यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मुजफ्फर बेग, उपाध्यक्ष जगदीश माली, मुवनेश माली, मुख्तियार खान, विरेन्द्रपालसिंह, गोविंद कुमार, वसीम खान, मोईन खान, नवरतनसिंह, श्रीपालसिंह, विनोद भाई,पार्षद नैनाराम माली,ईश्वरसिंह डाबी, जितेन्द्र सिंघी, मोहन मेघवाल, मुश्ताक अब्बासी, गोपी मेघवाल, बंधी मेघवाल, यूसुफ अब्बासी, बालूभाई, बाबू भाई, मुश्ताक रामपुरा आदि उपस्थित थे।
लॉ कॉलेज को शुरू करने के लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओर से छात्रसंघ के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बुधवार को वहां पर आए प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया गया था। इसके बाद पुलिस ने चार युवकों को शांति भंग करने के विरोध में गिरफ्तार किया था।
कांग्रेसियों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्री सरकारी मशीनरी को दुरुपयोग करते हुए इन छात्रों शांतिभंग के आरोप में पूरी रात जेल में रखना चाहते थे, लेकिन संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में इस संबंध में बात की तब जाकर देर रात को इन छात्रों को प्रशासन ने छोड़ा।