Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
read why nsui workers burns effigy of congress leader
Home Sirohi Aburoad डांगी का पुतला फूंका, छात्रसंघ चुनावों को लेकर रोष

डांगी का पुतला फूंका, छात्रसंघ चुनावों को लेकर रोष

0
डांगी का पुतला फूंका, छात्रसंघ चुनावों को लेकर रोष
nsui workers burn effigy of neeraj dangi in aburoad
nsui workers burn effigy of neeraj dangi in aburoad
nsui workers burn effigy of neeraj dangi in aburoad

सबगुरु न्यूज-आबूरोड। राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई के प्रत्याशी को कथित रूप से हराने में भूमिका निभाने के विरोध में गुरुवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज डांगी का पुतला फूंका।  

नगर अध्यक्ष इमरान खान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेशा सचिव डांगी ने एनएसयूआई के अधिकृत प्रत्याशी को हराने की मंशा से एक निर्दलीय प्रत्याशी को उठवाया। उनका आरोप था कि डांगी ने अपने समर्थकों को भी एबीवीपी का समर्थन करने को प्रोत्साहित किया। इससे एनएसयूआई का अधिकृत प्रत्याशी हार गया।

विरोधस्वरूप एनएसयूआई ने शहर के मुख्य चौराहे पर डांगी का पुतला फूंका। इस अवसर पर एनएसयूआई के अधिकृत प्रत्याशी भरत मेघवाल, महासचिव भवानी सिंह, शाहरूख कायमखानी, विजय सिंह, केसाराम, ईकबाल खान, मोहम्मद हुसैन, राकेश मेघवाल, आबिद अली, नगर अध्यक्ष इमरान खान,  सुनील लोधा, छात्र संघ के पूर्व केतन पुरोहित,  राकेश राजपुरोहित, शाहरूख खान, सोहेब खान, भरत सिंह राठौड़ जय कुमार मेघवाल, कयूम खान, अंकित मेघवाल, कालाराम गरासिया, जावेद खान, जोरावर सिंह, निकेतन, उमाशंकर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इधर, रेवदर और आबूरोड में नीरज डांगी के समर्थकों ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओर से डांगी का पुतला जलाने की निंदा की। इन लोगों ने ऐसे लोगों के निष्कासन की भी मांग हाईकमान से की।