![आम आदमी के बजट की कीमत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे जो उड़ा देंगे आपके होश आम आदमी के बजट की कीमत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे जो उड़ा देंगे आपके होश](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/03/zte_nubia_n1_official.jpg)
नई दिल्ली: चीनी मोबाइल कंपनी नूबिया ने भारत में 5000mAh की बैटरी वाला N1 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं।यह फ़ोन फिलाल गोल्ड और ब्लैक कलर में ही लॉन्च करा गया हैं। इस स्मार्टफोन में हैं 5.5 इंच का डिस्प्ले, 13MP का फ्रंट कैमरा, 3GB की रेम और 5000mAh की दमदार बैटरी। आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amezone से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 12,499 रूपए हैं।
NUBIA N1 SPECIFICATION
![NUBIA N1 SABGURU.COM](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/03/75201615829PM_635_zte_nubia_n1.jpeg)
∼ Display – 5.50-inch
∼ Processor – 1GHz octa-core
∼ Front Camera – 13-megapixel
∼ Resolution – 1080×1920 pixels
∼ RAM – 3GB
∼ OS – Android 6.0
∼ Storage – 32GB
∼ Rear Camera – 13-megapixel
∼ Battery Capacity – 5000mAh
क्या आपने ये पढ़ा- लॉन्च होने वाला हैं SAMSUNG का ये शानदार स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स !
क्या आपने ये पढ़ा- NOKIA ने लॉन्च करा सबसे सस्ता और सबसे अच्छा स्मार्टफोन, जाने इसकी कीमत और फीचर्स!
क्या आपने ये पढ़ा- ये हैं दुनिया का सबसे छोटा और सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जाने इसकी कीमत!