![rape](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2014/12/nurse-girl.jpg)
अजमेर/जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रताप नगर क्षेत्र में एक युवती का बीते छह महीने तक देहशोषण का मामला सामने आया है।
प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार मूलत: अजमेर निवासी 24 वर्षीया युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि वह टोंक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स सुपरवाइजर है। वहीं पर आरोपित मेल नर्स खेम सिंह भाटी से उसका परिचय हुआ था।
आरोपित ने उसे शादी का झांसा दिया और द्वारिकापुरी में फ्लेट भी किराए पर ले लिया। इस दौरान पीडिता के गर्भ भी ठहर गया तो आरोपित ने उसका गर्भपात करवा दिया।
कुछ दिनों बाद ही उसे पता चला कि आरोपित शादीशुदा है। जिसपर वह उसके घर चली गई, जहां आरोपित के भाई लोकेश भाटी व विक्की भाटी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है, उसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।