![बच्चों को बेचने के मामले में नर्सिंग होम का मालिक गिरफ्तार बच्चों को बेचने के मामले में नर्सिंग होम का मालिक गिरफ्तार](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/bhosp.jpg)
![nursing home owner arrested, total arrest mount to 13](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/bhosp.jpg)
कोलकाता। शिशुओं के बेचने के मामले में सीआईडी ने अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कॉलेज स्ट्रीट के श्रीकृष्ण नर्सिंग होम का मालिक पार्थ चटर्जी बताया गया है।
बुधवार की रात को यशोहर रोड से उसी नर्सिंग होम के अन्य चिकित्सक संतोष सामंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि संतोष के माध्यम से बच्चों की खरीद-बिक्री होती थी।
डॉक्टर सामंत ही बच्चों की मां को बताता था कि जन्म के बाद उनके बच्चे की मौत हो गई है और उन्हें बेचने से लेकर उनके जन्म प्रमाणपत्र को तैयार करने का जिम्मा भी उसी पर था।
बुधवार रात मामले में एक नर्स पारमिता चटर्जी को भी सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। सीआईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पारमिता का पति इएम बाईपास के किनारे स्थित एक गैरसरकारी अस्पताल में उच्च अधिकारी के पद पर तैनात है।