जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के क्षिप्रा पथ थाना इलाके में एक बीस वर्षीय छात्रा ने पंखे लटकर आत्महत्या कर ली। वह पीजी छात्रावास में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी।
क्षिप्रा पथ एसएचओ मुकेश चौधरी के मुताबिक टोंक जिले के निवाई निवासी अनामिका चौधरी (20) ने शनिवार देर रात अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर अपनी चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली।
छात्रा अपने सहेली के साथ यहां रहती थी लेकिन उसकी सहेली गांव थी और अनामिका अकेली थी। शनिवार को वह कॉलेज से आई और अपने कमरे में चली गई थी। मृतका मानसरोवर के सेक्टर 80 स्थित एक छात्रावास में रहती थी।
शनिवार सुबह उसकी सहेलियों ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। उसका कमरा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कमरा नहीं खोलने पर छात्रावास संचालक को सूचना दी गई।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। मृतका के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया है और अपने अंग को उसकी सहपाठी के भाई को दान करने को कहा।
पुलिस ने इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत एक मामला दर्ज कर किया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपर्द कर दिया है।