उदयपुर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राजकीय युवा आवास में आयोजित राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण के तहत गुरुवार को युवाओं ने ऐतिहासिक हल्दीघाटी, चेतक स्मारक तथा कुंभलगढ़ का भ्रमण किया और राणा प्रताप के शौर्य व चेतक के बलिदान को नमन किया।
नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने बताया कि युवाओं को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के संघर्ष का इतिहास भी बताया गया। साथ ही, कुंभलगढ़ की विशेषताओं की भी जानकारी दी गई।
इससे पूर्व उदयपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं चित्तौडगढ़ जिलों के 100 युवा स्वयंसेवकों ने खमनोर पंचायत समिति सभाकक्ष में विकास अधिकारी वीरेन्द्र कुमार जैन से ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने स्वयं सेवकों का आह्वान किया कि इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करें। इस अवसर पर उदयपुर व राजसमंद के युवा समन्वयक पवन अमरावत एवं गणपत लाल शर्मा ने प्रशिक्षण एवं विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।