वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमरिकी सुनील सभरवाल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक के तौर पर मुख्य प्रशासनिक पद पर फिर से मनोनीत किया है।
उल्लेखनीय है कि पहली बार अप्रैल 2014 में उन्हें इसी पद पर मनोनीत किया गया था। सभरवाल वर्ष 2006 से भुगतान क्षेत्र में एक स्वतंत्र निवेशक हैं।
ओबामा ने सभरवाल को फिर से मनोनीत करने का अपना फैसला बुधवार को सीनेट को भेजा क्योंकि यह ऊपरी सदन से स्वीकृति के इंतजार में था। उनके नाम को स्वीकृति देने से संबंधित सुनवाई पिछले साल मई में हुयी थी।
भारतीय पिता और हंगेरियन मां की संतान सभरवाल का जन्म नयी दिल्ली में हुआ था। जब वह नौ वर्ष के थे तो उनके माता-पिता अलग हो गये थे और उसके बाद वह बुडापेस्ट चले गये थे। वह वर्ष 2011 से लेकर 2013 तक यूरोपीय ई कॉमर्स भुगतान सेवा कंपनी ओगोने के बोर्ड के अध्यक्ष थे।