Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओबामाकेयर रद्द करने वाला विधेयक अमरीकी सीनेट में खारिज - Sabguru News
Home World Europe/America ओबामाकेयर रद्द करने वाला विधेयक अमरीकी सीनेट में खारिज

ओबामाकेयर रद्द करने वाला विधेयक अमरीकी सीनेट में खारिज

0
ओबामाकेयर रद्द करने वाला विधेयक अमरीकी सीनेट में खारिज
Obamacare 'skinny repeal' : Senators vote down Trump healthcare bill that would kill
Obamacare 'skinny repeal' : Senators vote down Trump healthcare bill that would kill
Obamacare ‘skinny repeal’ : Senators vote down Trump healthcare bill that would kill

वाशिंगटन। अमरीकी सीनेट (संसद) ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाले मतदान में ओबामा केयर रद्द करने वाले विधेयक को खारिज कर दिया, जो न सिर्फ रिपब्लिकन नेताओं की जबरदस्त हार है, बल्कि इस स्वास्थ्य देखभाल कानून को रद्द करने के उनके सात वर्षो के प्रयास पर पानी फिर गया है।

द हिल पत्रिका की रपट के मुताबिक सीनेट ने ‘कमजोर’ विधेयक को 49 के मुकाबले 51 मतों से खारिज कर दिया।

प्रस्तावित हेल्थ केयर फ्रीडम एक्ट को हराने में एरिजोना से रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन का मत निर्णायक रहा। इसके विरोध में माइंस से रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर सुसान कोलिंस तथा अलस्का की लिसा मुरकोवस्की ने भी अपना मत दिया।

पॉलिटिको न्यूज के मुताबिक मैक्केन ने सीनेट चैंबर छोड़ने के बाद कहा कि एक सीनेटर के रूप में मैंने अपना कर्तव्य निभाया।

मैक्केन ने कहा कि उन्होंने ओबामाकेयर रद्द करने वाले विधेयक के विरोध में मतदान किया, क्योंकि उन्होंने सोचा कि यह सही मतदान होगा और उन्होंने ऐसा इसलिए भी किया, क्योंकि सरकार की तरफ से ओबामाकेयर से अच्छा कुछ पेश नहीं किया गया है।

सीनेट के पटल से अपने भाषण में सीनेट में बहुमत के नेता रिपब्लिकन मिच मैक्कोनेल ने कहा कि यह आगे बढ़ने का वक्त है।

उन्होंने कहा कि अमरीकी लोगों के लिए हमने जो भी करने का प्रयास किया, वह देश के लिए सही चीज थी। मैक्कोनेल ने कहा कि मुझे लगता है कि अमरीकी लोग इस बात पर खेद जताने जा रहे हैं कि हम आगे बढ़ने का कोई और तरीका नहीं ढूंढ़ सकें।