Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओडिशा : आवासीय स्कूल में खराब खाना खाने से 150 छात्राएं बीमार - Sabguru News
Home Odisha Bhubaneswar ओडिशा : आवासीय स्कूल में खराब खाना खाने से 150 छात्राएं बीमार

ओडिशा : आवासीय स्कूल में खराब खाना खाने से 150 छात्राएं बीमार

0
ओडिशा :  आवासीय स्कूल में खराब खाना खाने से 150 छात्राएं बीमार
Odisha: 150 girls taken ill after eating breakfast in tribal residential School at Malkangiri
Odisha: 150 girls taken ill after eating breakfast in tribal residential School at Malkangiri

भुवनेश्वर। ओडिशा के मलकानगिरि जिले के एक सरकारी आवासीय स्कूल में शुक्रवार को खराब खाना खाने से 150 से अधिक आदिवासी छात्राएं बीमार पड़ गईं।

समन्वित आदिवासी विकास एजेंसी के परियोजना प्रशासक रामकृष्ण गोंड ने कहा कि बड़ापाड़ा कन्याश्राम में चित्रकोंडा ब्लॉक की छात्राओं ने नाश्ते में पोहा खाने के बाद मिचली, उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत करने लगी। छात्रों को इलाज के लिए चित्राकोंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मलकानगिरि जिला कलेक्टर के. सुदर्शन चक्रवर्ती ने अस्पताल का दौरा किया और कहा कि इस घटना का कारण और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में जानने के लिए जांच की जाएगी।

स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि चिपटा चावल (पोहा) जिस वाहन से विद्यालय में लाया गया, उसी में फेनाइल भी था। अधिकारियों ने कहा कि खाद्य पदार्थ में फेनाइल मिल गया होगा, जिस कारण लड़कियों का स्वास्थ्य बिगड़ा।

इससे पहले, गुरुवार को कालाहांडी जिले के लांजीगढ़ ब्लॉक के चार विद्यालयों के लगभग 100 छात्र दोपहर का भोजन (मिडडे मील) खाने के बाद बीमार हो गए थे।