देवगढ। ओडिसा के देवगढ जिले में रविवार को बडा सडक हादसा हुआ। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ओपेरा कलाकारों को लेकर जा रही बस रविवार शाम देवगढ से बारगढ के रेमटा की ओर आ रही थी। इसी दौरान डाइवर ने बस से संतुलन खो दिया और बस गहरे खड्डे में जा गिरी। बस में 40 लोग सवार थे।
पहाडी इलाके तेलियाबानी में बस करीब 250 फीट गहरी खाई में गिरने से अधिकतर यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
देवगढ पुलिस अधीक्षक साराह शर्मा ने बताया अभी तक 25 शव निकाले जा चुके हैं। 11 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए ले जाया गया है। अंधेरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है लेकिन जनरेटर के जरिए रोशनी कर दमकल विभाग और पुलिसकर्मी बचाच कार्य में लगे हुए है।
खाई तक पहुंचने का रास्ता दुर्गम और परेशानी भरा होने से भी बचाव कार्य में बाधा आ रही है। उन्होंने बताया कि हादसा एक तीखे मोड पर बस असंतुलित होने के कारण हुआ।