भुवनेश्वर। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में भी भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलती दिख रही है । हालांकि बीजद अब भी पहले स्थान पर रहने की संभावना है लेकिन उसकी सीटें काफी घटने की संभावना है। वहीं भाजपा की सीटों में काफी अधिक बढोत्तरी हुई है।
शुक्रवार को जिन 175 स्थानों पर जिला परिषद के चुनाव हुए थे उनमें से जो रुझान प्राप्त हुए हैं उसके अनुसार बीजद को 87, भाजपा को 68 , कांग्रेस को 15 व अन्य 5 सीटों पर चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि आधिकारिक रुप से चुनाव परिणामों की घोषणा नहीं की गई है।
इन सीटों पर बीजद ने 2012 में 137 सीटें हासिल की थी। इस कारण बीजद को 50 सीटों को नुकसान हो रहा है। भाजपा को 2012 को चुनाव में इन सीटों में से 7 सीटें हासिल हुई थी। इस कारण भाजपा को 61 सीटों को फायदा हो रहा है। इसी तरह कांग्रेस को 2012 के चुनाव में 26 सीटें हासिल हुई थी और उन्हें 11 सीटों का नुकसान हो रहा है।
तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 75 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है। सुवर्णपुर जिले में सर्वाधिक 86 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि गंजाम जिले में सबसे कम 66 प्रतिशत मतदान हुआ है। छुट पुट घटनाओं को छोड कर चुनाव आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा।
राज्य चुनाव कमिशनर रवि नारायण सेनापति ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि अनुगुल जिले में 74 प्रतिशत, बालेश्वर में 70 प्रतिशत, बलांगीर में 82 प्रतिशत, बरगढ में 75 प्रतिशत, भद्रक में 80 प्रतिशत, बौद में 84 प्रतिशत, कटक में 72 प्रतिशत, देवगढ में 70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसी तरह ढेंकानाल में 74 प्रतिशत, गजपति में 77 प्रतिशत, गंजाम में 66 प्रतिशत, जगतसिंहपुर में 80 प्रतिशत, जाजपुर में 81 प्रतिशत, झारसुगुडा में 85 प्रतिशत, कलाहांडी में 68 प्रतिशत, कंधमाल में 78 प्रतिशत, केन्द्रापडा में 71 प्रतिशत, केन्दुझर में 75 प्रतिशत, खोर्धा में 72 प्रतिशत, कोरापुट में 72 प्रतिशत, मालकानगिरि में 70 प्रतिशत, मयुरभंज में 81 प्रतिशत, नवरंगपुर में 70 प्रतिशत, नयागढ में 73 प्रतिशत, नूआपडा में 69 प्रतिशत, पुरी में 75 प्रतिशत, संबलपुर में 76 प्रतिशत, रायगडा 72 प्रतिशत, सुवर्णपुर में 86 प्रतिशत पुरी में 75 प्रतिशत व सुंदरगढ में 68 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है।