भुवनेश्वर। पंचायत चुनाव में कांग्रेस के भारी पराजय को लेकर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद द्वारा त्यागपत्र देने के बाद अब ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन पर भी इस्तीफे के दबाव बढ़ता जा रहा है।
पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस की गलतियों को सही कर मजबूत बनाने का सही समय है। जो लोग इस विफलता के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें त्यागपत्र देना चाहिए और पार्टी को नये सिरे से मजबूत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
कांग्रेस के मुख्य सचेतक तारा प्रसाद वाहिनीपति तथा वरिष्ठ विधायक डॉ प्रफुल्ल माझी पहले से कहते आ रहे हैं कि राज्य में पंचायत चुनाव में हार के लिए प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन को जिम्मेदार हैं।
अब जब हरिप्रसाद ने त्यागपत्र दे दिया है इन नेताओं ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने का यह सही समय है। विफलता के लिए जिम्मेदार लोगों को त्यागपत्र देना चाहिए तथा पार्टी को नए सिरे से मजबूत किए जाने का प्रयास होना चाहिए।
https://www.sabguru.com/bk-hariprasad-quits-congress-party-post/
https://www.sabguru.com/mukul-wasnik-may-be-incharge-of-chhattisgarh-congress/