स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब फुटबॉल और अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल में 500 गोल का आंकड़ा छू लिया है। इसके साथ ही रोनाल्डो विशेष क्लब में जगह बनाने में कामयाब रहे।
चैंपियस लीग में रियाल का मुक़ाबला स्वीडन की क्लब टीम माल्मो से था। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मुकाबले के पहले ही हाफ में गोल कर 500 गोल पूरे कर लिए। इस शानदार खिलाड़ी ने दूसरे हाफ में भी गोल किया और अपने गोल की संख्या 501 पहुंचा दी।
रियाल मैड्रिड की ओर से उन्होंने 323 गोल दागे हैं और क्लब के इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल करने के राउल गोंज़ालेस के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी कर ली है। गौरतलब है कि 323 गोल करने के लिए राउल को 741 गेम खेलने पड़े जबकि रोनाल्डो ने सिर्फ 308 मैच में ये कारनाम कर दिखाया।