Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पटेल जयंती पर सत्यनिष्ठा और ईमानदारी का संकल्प - Sabguru News
Home Headlines पटेल जयंती पर सत्यनिष्ठा और ईमानदारी का संकल्प

पटेल जयंती पर सत्यनिष्ठा और ईमानदारी का संकल्प

0
सिरोही मे कार्मिको को संकल्प दिल्वाते मुख्यकार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक़टर
सिरोही मे कार्मिको को संकल्प दिल्वाते मुख्यकार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक़टर

सिरोही । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कले€ट्रेट परिसर में विभिन्न प्रभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाये रखने की शपथ ली और लोक सेवक होने से सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।…

मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी.गर्ग एवं अतिरि€त जिला कल€टर प्रहलाद सहाय नागा ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ एवं संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अतिरि€त पुलिस अधीक्षक निर्मला विश्नोई सहित अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ

‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा । मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।’’

संकल्प

‘‘हम, भारत के लोक सेवक, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे। हम यह प्रतिज्ञा भी करते हंै कि, हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करेंगे। हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगे। हम अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनाएंगे तथा अपने देशवासियों को सिद्घांतों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे। हम अपने कत्र्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करेंगे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here